Home बिहार पंचायती राज विभाग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की मासिक भत्ता के लिए 79...

पंचायती राज विभाग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की मासिक भत्ता के लिए 79 करोड़ 10 लाख की दी स्वीकृति

पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी

Bihar: पंचायती राज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख, सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, सदस्य और ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, पंच को नियत मासिक भत्ता के लिए कुल 79 करोड़ 10 लाख रुपए जारी करने की स्वीकृति दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंचायती राज विभाग
पंचायती राज विभाग

Panchayati Raj Department in the financial year 2021-22, elected representatives of three tier Panchayati Raj Institutions and Village Court, President of Zilla Parishad, Vice President, Member, Head of Panchayat Samiti, Up Pramukh, Member, Head of Gram Panchayat, Up Mukhiya, Member and Village Approval has been given to release a total of Rs 79 crore 10 lakh for fixed monthly allowance to Sarpanch, Upsarpanch, Panch of the Court.

 

इनमें जिला परिषद अध्यक्ष को 12,000 मासिक भत्ता, उपाध्यक्ष को 10,000, पंचायत समिति प्रमुख को 10,000 पंचायत समिति उपप्रमुख को 5,000, ग्राम पंचायत मुखिया को 2500, ग्राम पंचायत के उप मुखिया को 1200, ग्राम कचहरी सरपंच को 2500, ग्राम कचहरी के उप सरपंच को 1200, जिला परिषद सदस्य को 2500 रुपए, पंचायत समिति सदस्य को 1000, ग्राम पंचायत सदस्य को 500 और ग्राम कचहरी के सदस्य को 500 रूपए मिलता है।

These include 12,000 monthly allowance to the Zilla Parishad president, 10,000 to the vice-president, 10,000 to the panchayat samiti head, 5,000 to the panchayat samiti sub-pramukh, 2500 to the gram panchayat head, 1200 to the deputy head of the gram panchayat, 2500 to the village sarpanch, 2500 to the deputy sarpanch of the village court. 1200, Zilla Parishad member gets 2500 rupees, Panchayat Samiti member gets 1000, Gram Panchayat member gets 500 and Gram Kachari member gets 500 rupees.

पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सभी को उनके खाते में राशि भेजी जाएगी, मुख्य कार्यपालक, जिला परिषद राशि की निकासी कर जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के खाते में स्थानांतरित की जाएगी, संबंधित जिला के पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम कचहरी के सरपंचों और पंचों के बैंक खाते में राशि उपलब्ध कराएंगे।

Minister of Panchayati Raj Department, Samrat Chaudhary told that the amount will be sent to everyone’s account, Chief Executive, Zilla Parishad, the amount will be withdrawn and transferred to the account of the representative of Zilla Parishad, Panchayat Samiti and Gram Panchayat, Panchayat Raj of the concerned district. The officials will make available the amount in the bank accounts of the Sarpanches and Panchs of the Gram Kachari.

Exit mobile version