Home चैनपुर नशे में महिला के साथ अभद्र व्यवहार विरोध करने पर मारपीट

नशे में महिला के साथ अभद्र व्यवहार विरोध करने पर मारपीट

पत्नी पुष्पा देवी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में मंगलवार की दोपहर एक युवक के द्वारा नशे में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है विरोध करने पर मारपीट की गई है, घायल महिला का चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 पति गिरजा राम

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला पुष्पा देवी के पति गिरजा राम के द्वारा बताया गया दोपहर के वक्त घर पर नहीं थे, उस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले सीताराम राम के पुत्र संतोष राम के द्वारा दरवाजे से निकल रही गिरजा राम की पत्नी पुष्पा देवी का हाथ पकड़ लिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

जब महिला के द्वारा विरोध किया गया तो संतोष राम के द्वारा गिरजा देवी का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया, तभी संतोष राम के भाई किसान राम भी मौके पर पहुंच गए और दोनों भाई मिलकर मारपीट करने लगे, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, दोपहर बाद गिरजा राम घर पहुंचे तो मारपीट की घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पत्नी को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है जहां इलाज चल रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”59″ order=”desc”]

Exit mobile version