Homeआसपासनशे में धुत टीटीई ने किया महिला पर टॉयलेट

नशे में धुत टीटीई ने किया महिला पर टॉयलेट

Bihar: अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में शराब के नशे में धुत एक टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर टॉयलेट कर दिया, बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ A-1 कोच में सफर कर रही थी महिला के शोर मचाने पर पति और यात्रियों में टीटीई को पकड़ लिया और जमकर पीटा, ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया जिसके बाद सोमवार की शाम को रेलवे में टीटीई को बर्खास्त कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया कि महिला अमृतसर की रहने वाली है वह पति राजेश के साथ कोलकाता जा रही थी, रात करीब 12 बजे सभी सो रहे थे ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच थी इसी दौरान नशे में धुत बिहार के टीटीई मुन्ना कुमार ने गंदी हरकत की।

जीआरपी को ट्विटर के जरिए शिकायत मिली थी ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने टीटीई को पकड़ लिया और महिला के पति के तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपी ने भी अपनी गलती स्वीकार की उसने कबूल किया कि वह नशे में था जिस वजह से उससे यह गलती हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments