Home चैनपुर नवरात्रि की अष्टमी पर मां चंडेश्वरी धाम में भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं...

नवरात्रि की अष्टमी पर मां चंडेश्वरी धाम में भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

मां चंडेश्वरी धाम कैमूर जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। जिले में मां मुंडेश्वरी और मां चंडेश्वरी ऐसे दो ही स्थान हैं जहां रक्तबिहीन बलि की अनोखी परंपरा है।

कैमूर/चैनपुर: नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मदुरना स्थित प्रसिद्ध आस्था स्थल मां चंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां चंडेश्वरी के दरबार में पटेल समाज की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए अशोक उपाध्याय ने बताया कि मां चंडेश्वरी की महिमा अपरंपार है। पूरे नवरात्रि श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचते हैं। पटेल समाज की ओर से अष्टमी तिथि पर आयोजित इस भंडारे में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में देवदत्त सिंह पटेल, सीताराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अमित पटेल सहित कई लोग सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

मां चंडेश्वरी धाम कैमूर जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। जिले में मां मुंडेश्वरी और मां चंडेश्वरी ऐसे दो ही स्थान हैं जहां रक्तबिहीन बलि की अनोखी परंपरा है। यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर बलि चढ़ाते हैं, बलि दिए गए बकरे का जीवन कुछ समय के लिए रुक जाता है और फिर वह चमत्कारिक ढंग से पुनः जीवित हो उठता है। इस अनूठी परंपरा और चमत्कार ने धाम को श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना दिया है।

Exit mobile version