Home भागलपुर नरमुंड तस्करो ने कब्रिस्तान से नवजात का शव ले हुए फरार, जाँच...

नरमुंड तस्करो ने कब्रिस्तान से नवजात का शव ले हुए फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: भागलपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सन्हौला प्रखंड के अशरफनगर कब्रिस्तान से गुरुवार की  रात नरमुंड तस्कर नवजात का शव ले भागे। वही तस्करो ने नवजात के शव को काट कर इधर उधर फेंक दिया था, जिस कारण कब्रगाह में खून के धब्बे भी बिखरे पड़े थे। हालांकि अशरफनगर कब्रिस्तान में ऐसा छठी बार हुआ है। इससे पूर्व भी पांच बार नरमुंड तस्करों ने कब्र खोदकर शव का सर काट कर ले भागे है। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दिया गया। सुचना पर कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंच कर जाँच किया। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस वालों की नियुक्ति की गई एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। एसडीपीओ ने गांव वालें को साथ लेकर रात में भी पहरेदारी करने का निर्देश सनहौला थाना पुलिस को दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस घटना से ग्रामीण डरे हुए है, उनका कहना है कि पहले चार महिलाओं और एक पुरुष के शवों से सिर काटकर चुराऐ गए थे। अब नवजात के सिर को भी चुरा लिया गया। दरसल शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने कब्रिस्तान में खून के धब्बे और बिखरे कफन को देखा, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। वही जब घटनास्थल पर एसडीपीओ जांच में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की जांच पड़ताल पर आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया एवं जमकर खरी खोटी सुनाने लगे। गांव वालों को कहना है की 5 वर्षों से लगातार इसी कब्रगाह में इस तरह का कांड हो रहा है एवं पुलिस को हर बार आवेदन देने पर जांच पड़ताल करने की बात कह कर मामले को छोड़ दिया जा रहा है। कोई कार्रवाई नहीं हुआ जिस कारण लगातार तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना की जानकारी देते हुए नवजात के पिता सफीउल्लाह ने बताया कि शनिवार को बच्चा मृत ही जन्म लिया था, जिसके बाद हमने उसे कब्रिस्तान में दफना दिया था।

जब सुबह हुई तो पता चला की शव तस्कर ले भागे है। बताया कि मेरे बच्चे के शव के साथ तस्करों ने विभष्त तरीके से किया है शव को काटा गया है, जिस कारण खून इधर उधर बिखरे पड़े हैं और जो कपड़े व कफ़न उनके तन पर था, वह सारा यहां वहां पड़ा हुआ था। जिसके बाद हम सभी को इकट्ठा करके फिर से कब्र में दफना दिया है। वही मोहम्मद गुलाब ने बताया कि इस कब्रगाह में लगातार इस तरह का कांड हो रहा है बीते रविवार को भी हुआ था, जिसकी जानकारी हम लोगों को सोमवार को हुई थी और उस दौरान भी पुलिस जांच पड़ताल करने आई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। आज फिर से एक नवजात के शव के साथ विभष्त तरीके से तस्करों ने किया है, इस बार तो हद ही पार कर गया पूरा शव लेकर भाग गया है। आक्रोशित लोगो ने कहा हम सभी सड़क जमकर न्याय मांगेंगे।

वही जब इस सम्बन्ध में एसडीपीओ शिवानन्द सिंह से पूछा गया तो। बताने से इनकार करते हुऐ रिपोर्टर का हाथ पकड़ माइक को साइड कर दिया और डराने धमकाने की कोशिश की। जब कैमरा उनके तरफ घुमा तब उन्होंने कहा मामला प्रकाश में आया है, यहां पर हम लोगों ने जांच किया है, तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है, कब्रिस्तान की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की नियुक्ति की जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि किसी गिरोह द्वारा नरमुंड का इस्तेमाल तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए किया जा रहा है। पुलिस इसे संगठित अपराध मानकर जांच कर रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव के लोग भयभीत और आक्रोशित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए।

 

 

Exit mobile version