Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आक्रोशित लोग बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर के धरने पर बैठ गए जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही भभुआ की ओर जाने वाली सभी यात्री वाहन आदि का आवागमन ठप हो गया, लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, थानाध्यक्ष बालवृंद प्रसाद के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया और भरोसा दिलाया कि 1 सप्ताह के भीतर ही नंदलाल यादव के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।
लोगों का कहना है कि अगर 5 अप्रैल तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 6 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रदर्शन किया जाएगा बाजार बंद रहेगा बसों का परिचालन बाधित किया जाएगा, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रर्दशनकारियों ने दोपहर बारह बजे धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।