Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिक सराय में बिहार राज्य लोहार महासभा कैमूर के तत्वधान में विश्वकर्मा मंदिर का 83 वां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस मनाया गया, जिस के मुख्य अतिथि चैनपुर के विधायक सा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार मोहम्मद रमाकांत रहे साथ में बिहार के पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष बिहार सरकार के संतोष कुमार निराला रहे, आयोजित स्थापना दिवस पर लोहार समाज के उत्थान को लेकर वक्ताओं के द्वारा अपने मंतव्य दिए गए, मौके पर समाजसेवी रमेश जायसवाल भी रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
के पर मौजूद वक्ताओं के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति से वंचित करने का एकपक्षीय फैसला घोर निंदनीय है, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व के निर्णय को अनदेखी करते हुए कुछ लोगों के व्यक्तिगत निर्णय को मुख्य बिंदु मानते हुए इस तरह का निर्णय देना सरासर गलत है, और असंवैधानिक है, सहित कई बातें कही गई, लोहार समाज के द्वारा बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा गया न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को तत्काल रोक लगाने के लिए यथोचित कार्रवाई की जाए ताकि इस समुदाय का विकास हो सके।
हाई कोर्ट ने 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं को किया खारिज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इस सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से पेश महाधिवक्ता पी.के. शाही ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई थी। उन्होंने बताया की परीक्षा के दौरान आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया था। परीक्षा केंद्रों के बाहर निजी कोचिंग संस्थानों के लोग एवं परीक्षार्थियों के परिजन मौजूद थे, जिन्हें दूर रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी सुचारू रूप से काम कर रहे थे। महाधिवक्ता ने कोर्ट को यह भी बताया कि पटना के बापू सभागार में आयोजित परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने हंगामा किया।
जिस कारण परीक्षा बाधित हुई। इस घटना के बाद अगमकुआं थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं, कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया गया, एवं कई छात्रों पर तीन साल के लिए परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। सरकार की ओर से बताया गया कि परीक्षा के विवादित प्रश्नों पर परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई, जिसने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया, और उसी आधार पर पीटी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने याचिकाकर्ताओं के आरोपों को गलत बताते हुए कोर्ट को तथ्यों से अवगत कराया। आयोग ने तर्क दिया कि परीक्षा की प्रक्रिया निष्पक्ष थी और सभी मानकों का पालन किया गया।
वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया, लोहार समाज के उत्थान के लिए सरकार से इनके द्वारा बात की जाएगी, इस मौके पर हरिहर शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राम चेला शर्मा, जिला अध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा, लोजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।
चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीण भयभीत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ा गांव निवासी अजय सिंह पिछले दो दिनों से बनारस गए हुए थे। जिस कारण घर पर कोई परिजन नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों के द्वारा रात्रि घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले के सम्बन्ध में थाना में दिए गए प्राथमिकी में गहना एवं नगदी सहित 70 हजार से अधिक चोरी की बात कही गई है। वही इससे दो दिन पहले परसिया गांव में कमल सिंह के घर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए थे।
वही बहुअरा बाजार में भी सोनार के आभूषण दुकान में दिन दहाड़े चोरी कर ली गई। किन्तु पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी। एक महिने पहले परसिया महेंद्र सिंह के घर से लाखों की आभूषण एवं नगदी चोरी हुई थी। पुलिस सभी चोरी की घटनाओं में न दोषियों को गिरफ्तार कर पाई है न हीं चोरी की समाग्री को बरामद नहीं कर पाईं है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने एवं घटनाओं के उद्भेदन में जूटी हुई है।