Friday, April 25, 2025
Homeचैनपुरधूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा मंदिर का 83वां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा मंदिर का 83वां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिक सराय में बिहार राज्य लोहार महासभा कैमूर के तत्वधान में विश्वकर्मा मंदिर का 83 वां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस मनाया गया, जिस के मुख्य अतिथि चैनपुर के विधायक सा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार मोहम्मद रमाकांत रहे साथ में बिहार के पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष बिहार सरकार के संतोष कुमार निराला रहे, आयोजित स्थापना दिवस पर लोहार समाज के उत्थान को लेकर वक्ताओं के द्वारा अपने मंतव्य दिए गए, मौके पर समाजसेवी रमेश जायसवाल भी रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

के पर मौजूद वक्ताओं के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति से वंचित करने का एकपक्षीय फैसला घोर निंदनीय है, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व के निर्णय को अनदेखी करते हुए कुछ लोगों के व्यक्तिगत निर्णय को मुख्य बिंदु मानते हुए इस तरह का निर्णय देना सरासर गलत है, और असंवैधानिक है, सहित कई बातें कही गई, लोहार समाज के द्वारा बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा गया न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को तत्काल रोक लगाने के लिए यथोचित कार्रवाई की जाए ताकि इस समुदाय का विकास हो सके।

राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन

Bihar: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया तैयारी में जुटी हुई है, इस बिच नेताओं के बीच मिलने-मिलाने का दौर काफी तेज हो गया है। इसी दौरान प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइन नेताओं की मुलाकात महज संजोग या औपचारिक मुलाकात नही है बल्कि इसे चुनावी तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ ही दूसरे कई नेता उपस्थित रहे। आपको बता दें कि राजेश कुमार को सोमवार की देर शाम दिल्ली तलब किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे, रणनीति निर्धारण एवं मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन जैसे निर्णायक मुद्दों पर नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है। हालांकि कांग्रेस एवं राजद की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वही कांग्रेस इस बार बिहार में 70 सीटों की दावेदारी कर रही है। 2020 के चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सफलता महज 19 सीटों पर मिली थी। अब सवाल यह है कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल 70 सीटों पर सहमत होगा या नहीं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी दोनो दल एक मत नहीं। देखना होगा कि बैठक में अंतत क्या सहमति बनती है।

 

 

वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया, लोहार समाज के उत्थान के लिए सरकार से इनके द्वारा बात की जाएगी, इस मौके पर हरिहर शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राम चेला शर्मा, जिला अध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा, लोजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।

चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीण भयभीत

Bihar: कैमूर जिले के चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत है। अब तक पिछले दो सप्ताह में कुल चार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। वही इस चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने के कारण ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं एवं ग्रामीण इस चोरी की घटनाओ में पुलिस के मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। दरसल बीते रात केकड़ा गांव के अजय सिंह के घर से चोरो के द्वारा हजारों की आभूषण एवं नगदी की चोरी कर ली गई है। जिस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा चोरी की घटनाओं का प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ा गांव निवासी अजय सिंह पिछले दो दिनों से बनारस गए हुए थे। जिस कारण घर पर  कोई परिजन नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों के द्वारा रात्रि घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले के सम्बन्ध में थाना में दिए गए प्राथमिकी में गहना एवं नगदी सहित 70 हजार से अधिक चोरी की बात कही गई है। वही इससे दो दिन पहले परसिया गांव में कमल सिंह के घर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए थे।

वही बहुअरा बाजार में भी सोनार के आभूषण दुकान में दिन दहाड़े चोरी कर ली गई। किन्तु पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी। एक महिने पहले परसिया महेंद्र सिंह के घर से लाखों की आभूषण एवं नगदी चोरी हुई थी। पुलिस सभी चोरी की घटनाओं में न दोषियों को गिरफ्तार कर पाई है न हीं चोरी की समाग्री को बरामद नहीं कर पाईं है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने एवं घटनाओं के उद्भेदन में जूटी हुई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments