Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिक सराय में बिहार राज्य लोहार महासभा कैमूर के तत्वधान में विश्वकर्मा मंदिर का 83 वां वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस मनाया गया, जिस के मुख्य अतिथि चैनपुर के विधायक सा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार मोहम्मद रमाकांत रहे साथ में बिहार के पूर्व मंत्री सह अनुसूचित जाति जनजाति आयोग अध्यक्ष बिहार सरकार के संतोष कुमार निराला रहे, आयोजित स्थापना दिवस पर लोहार समाज के उत्थान को लेकर वक्ताओं के द्वारा अपने मंतव्य दिए गए, मौके पर समाजसेवी रमेश जायसवाल भी रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

के पर मौजूद वक्ताओं के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति से वंचित करने का एकपक्षीय फैसला घोर निंदनीय है, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व के निर्णय को अनदेखी करते हुए कुछ लोगों के व्यक्तिगत निर्णय को मुख्य बिंदु मानते हुए इस तरह का निर्णय देना सरासर गलत है, और असंवैधानिक है, सहित कई बातें कही गई, लोहार समाज के द्वारा बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा गया न्यायालय द्वारा पारित निर्णय को तत्काल रोक लगाने के लिए यथोचित कार्रवाई की जाए ताकि इस समुदाय का विकास हो सके।
सीएम नीतीश ने विधानसभा में विकास का नया रोडमैप किया पेश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में गिना। उन्होंने बताया कि स्कूलों में भवन, पुस्तकालय, लैब और अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है, जिससे खासकर छात्राओं की उच्च शिक्षा में रुचि बढ़ी है। स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे गांवों में भी इलाज आसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए चलाई जा रही सहायता योजना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि अभी 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, और यदि प्रभाव संतोषजनक रहा तो राशि को चरणबद्ध रूप से दो लाख रुपये तक बढ़ाने की योजना पर भी विचार होगा। उन्होंने कब्रिस्तानों और मंदिरों की घेराबंदी जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया। नीतीश कुमार के अनुसार यह कदम सिर्फ सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए भी जरूरी था। अंत में मुख्यमंत्री ने सभी दलों से अपील की कि राजनीतिक मतभेदों को परे रखकर राज्य के विकास में सहयोग दें, ताकि आने वाले वर्षों में बिहार नई ऊंचाइयों को छू सके।
वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया, लोहार समाज के उत्थान के लिए सरकार से इनके द्वारा बात की जाएगी, इस मौके पर हरिहर शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राम चेला शर्मा, जिला अध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा, लोजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।
पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस मामले में पुलिस के द्वारा संदिग्ध राजकुमार यादव उर्फ शिव यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।
जहां पूछताछ के क्रम में राजकुमार यादव द्वारा शराब कारोबार करने एवं अवैध देसी कट्टा को धान के खेत में छुपा कर रखने की बात बताई गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजकुमार यादव के निशानदेही पर उसके धान के खेत की तलाशी ली गई।
जहां मिट्टी में गाड़कर रखा हुआ 1 लोहे का देशी कट्टा एवं 4 कारतूस बरामद किया गया। साथ ही राजकुमार यादव उर्फ शिव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया एवं चांद थाना कांड सं0- 272 / 25, दिनांक 17/10/25 धारा- 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर युवक को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया।




