Home बिहार दिल्ली से पहुंची पुलिस ने हुलासगंज से बरामद किया 50 लाख के...

दिल्ली से पहुंची पुलिस ने हुलासगंज से बरामद किया 50 लाख के चोरी का सामान

Bihar: जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े चोरी के मामले का उद्भेदन किया है, दिल्ली के मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से चुरा कर लाए गए सामान को कोकरसा पंचायत के नारायणपुर गांव से बरामद किया गया है जिनकी कीमत 50 लाख बताई गई है बरामद सामान में म्यूजिक एवं लाइट सिस्टम है और साथ में दो घरों के चोरी का सामान भी बरामद किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दिल्ली पुलिस के साथ आई कंपनी ने बताया कि कंपनी के वेयरहाउस से सामान गायब हो गया था इस मामले में कृष्ण नगर थाने में कंपनी के डीलर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस कांड में हुलासगंज थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी गोरे लाल यादव की साथ उसके सहयोगी भी शामिल है।

गोरे लाल यादव दिल्ली पुलिस की सूची में हिस्ट्रीशीटर है, पुलिस ने चोरी के समान साउंड सिस्टम, एंपलीफायर एवं लाइट सिस्टम बरामद की है, जिसकी कीमत 50 लाख है, आरोपित के घर छापेमारी के लिए गई पुलिस की टीम को कंपनी के सामान के साथ साथ अलग-अलग दो घरों के चोरी का भी सम्मान मिला है, बताया जा रहा है कि आरोपित सामान ट्रक भरकर सामान लाया था छापेमारी के वक्त आरोपित गोरे लाल यादव घर पर नहीं था परिजनों का कहना था कि वह सामान रखकर पुनः दिल्ली चला गया है।

Exit mobile version