Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि गांव में हिसुआ थाना क्षेत्र के धनवा गांव से बारात आई थी, सभी डीजे के धुन पर नाच रहे थे इसी दौरान उस्मान गांव के कुछ लोगों के द्वारा अपने मनपसंद गाने की फरमाइश की गई जिसके बाद बराती और शरारती में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और गाली-गलौज बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया इस दौरान गांव के ही बैजनाथ यादव के पुत्र अरविंद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में विजय यादव की पत्नी उर्मिला देवी, धर्मेंद्र यादव और व रंजन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज अख्तर दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गांव के ही लालमणि यादव की बेटी सुषमा कुमारी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के धनावां गांव के कैलाश यादव के पुत्र राजेश यादव से तय हुई थी, शुक्रवार की रात दर्जनों बाराती पहुंचे थे समधी मिलन की तैयारी हो रही थी और डीजे पर भोजपुरी गाना बज रहा था इस दौरान अरविंद यादव ने मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश की जिसके बाद बारातियों सरातियो में भी विवाद शुरू हो गया और मारपीट हिंसा तक पहुंच गए आनन-फानन में शादी संपन्न कराकर विदाई की रस्म पूरी की गई घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।