Home कुदरा ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रेलवे लाइन पार कर रही एक बुजुर्ग महिला की रविवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतका की पहचान कुदरा के स्वर्गीय राजपाल राम की पत्नी के रूप में की गई है, जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है उस दौरान उसके पास उसका बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि वह बैंक के काम से लालपुर बाजार आई थी और घर लौटने के क्रम में रेलवे लाइन पार कर रही थी इसी दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतका की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है, वही रेल अंडरपास नहीं होने की वजह से कुदरा में आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें कई लोग अब तक हताहत हो चुके हैं कुछ समय पहले से रेल अंडरपास के लिए यहां आंदोलन भी चल रहा है।

कुदरा पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
ns news

 

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रधान रविवार को पहुंचे इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश भारती के नेतृत्व में उनका स्वागत किया, इस दौरान भीम आर्मी से कुदरा प्रखंड अध्यक्ष अभय गौतम, उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, सचिव संजय कुमार, संयोजक ओमप्रकाश क्रांतिकारी, अमर कुमार, दिलीप कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार और अन्य शामिल रहे।

इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल प्रधान ने कहा कि वे समाज और संगठन से जुड़े लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जब भी कोई समस्या हो कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क करना चाहिए, वह समाधान के लिए हर समय तत्पर रहते हैं उनका मोबाइल हमेशा कार्यकर्ताओं की मदद के लिए खुला रहता है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के प्रखंड की पूरी टीम मौजूद रही।

Exit mobile version