Homeमोहनियाट्रक में पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर, चालक और सह चालक...

ट्रक में पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर, चालक और सह चालक की मौत, मवेशी भी मरे

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप जीटी रोड पर रविवार को खड़े ट्रक में पीछे से मवेशी लदे एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पर क्रूरता से लादे गए 4 पशु भी मर गए हैं वही चालक और सह चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जिनकी पहचान चैनपुर निवासी स्व.सोहराब अंसारी के पुत्र कासिम अंसारी व केवां ग्राम निवासी नसीम शाह के पुत्र शकील शाह के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”115″ order=”desc”]

उक्त दोनों युवक रविवार को चैनपुर से पिकअप वाहन में सात मवेशी लादकर रोहतास जिला के खुर्माबाद जा रहे थे, वाहन में क्रूरता के साथ सात मवेशी लादे गए थे जबकि उसमें दो से अधिक मवेशी नहीं लादे जा सकते, जीटी रोड पर मुठानी गांव के समीप एक होटल के समीप ट्रक खड़ा था जिसमें अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका अगले भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें चालक और खलासी फंस गए चार मवेशी सड़क पर गिरकर मर गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]

दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंसे चालक और सह चालक का शव निकाला गया, मृतकों के स्वजनों को दुर्घटना की सूचना दी गयी जिससे उनके घर में कोहराम मच गया, जिस वाहन में दो मवेशियों को लादने की जगह है उसमें ठूंस-ठूंसकर सात मवेशी लादे गए थे जिसमें चार मर गए, तीन की स्थिति गंभीर थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments