Home चैनपुर झरिया गुरवट नदी से तीन दिन पहले बाढ़ में बही सवारी गाड़ी...

झरिया गुरवट नदी से तीन दिन पहले बाढ़ में बही सवारी गाड़ी बरामद, सभी यात्री सुरक्षित

झरिया गांव स्थित गुरवट नदी में तीन दिन पहले बाढ़ के तेज बहाव में बही एक सवारी पिकअप गाड़ी को सोमवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

झरिया गुरवट नदी

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरिया गांव स्थित गुरवट नदी में तीन दिन पहले बाढ़ के तेज बहाव में बही एक सवारी पिकअप गाड़ी को सोमवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। यह वाहन 3 अक्टूबर की शाम नदी में बह गया था। सौभाग्य से इस घटना में सभी सवार यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि ग्राम कम्हरिया से मुगलसराय तक प्रतिदिन सवारी पिकअप गाड़ियाँ चलती हैं। 3 अक्टूबर की शाम मुगलसराय से कम्हरिया लौट रही एक पिकअप में लगभग 18 से 20 यात्री सवार थे। झरिया स्थित गुरवट नदी के छलका (अस्थायी पुल) पर पानी का तेज बहाव होने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर नदी में बह गई। सभी यात्रियों ने तुरंत छलांग लगाकर किसी तरह तैरकर किनारे पहुंच अपनी जान बचाई।

लगातार बारिश और नदी में उफान के कारण वाहन को तुरंत नहीं निकाला जा सका। तीन दिन बाद सोमवार को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से नदी से वाहन को बाहर निकाला गया।

मनोज यादव ने बताया कि गुरवट नदी पर बना छलका लंबे समय से क्षतिग्रस्त और जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों द्वारा इसके पुनर्निर्माण की मांग कई बार वन विभाग से की गई, लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ। खराब पुलिया के कारण यह हादसा हुआ है।

ज्ञात हो कि चैनपुर प्रखंड का यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहाँ अधिकांश लोग पशुपालन और दूध से खोवा बनाकर मुगलसराय मंडी में बेचने का काम करते हैं। घटना के दिन भी गाड़ी खोवा बेचकर लौट रही थी, तभी यह हादसा घटित हुआ।

Exit mobile version