Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
During the flag hoisting at Nathpur Primary School under Itadi Block Headquarters of Buxar district, due to the iron pole falling on the electric wire, current started flowing in the pole, due to which 4 children got scorched, all the children were admitted to Sadar Hospital where treatment A child died during.
- बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली
- अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती
बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में लोहे का पोल लगाया गया था काफी संख्या में बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे इसी बीच झंडा फहराने के दौरान पोल बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार पर अचानक गिर गया पोल में करंट दौड़ गई और पोल के संपर्क में आने से शुभम कुमार, परमेश्वर, कृष्णा और इंद्रजीत करंट की चपेट में आ गए।
It is being told that on Republic Day, an iron pole was installed in Nathpur Primary School for flag hoisting, a large number of children had arrived to participate in the program, meanwhile, during the flag hoisting, the pole was suddenly on the 11000 volt wire passing by the side. The current ran in the fallen pole and due to coming in contact with the pole, Shubham Kumar, Parameshwara, Krishna and Indrajeet got hit by the current.
- नाबालिग को भगा ले जाने के मामले मे युवक गिरफ्तार
- मारपीट कर जमीन के कागजात व पैसे छीन लेने के मामले में दर्ज हुई FIR
चारों बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान पांचवी के छात्र शुभम कुमार की मौत हो गई, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पदाधिकारी और पुलिस घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए लोगों का कहना है कि इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है।
The four children were hurriedly brought to the Sadar Hospital where Shubham Kumar, a fifth student, died during treatment, angry people blocked the road, as soon as the incident was reported, the officials and police reached the spot and tried to convince the people. The people involved in it say that the electricity department is responsible for this.
- उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर काट दी महिला की नाक
- अररिया में पहचान छुपाकर रह रहे बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार