Home दुर्गावती जीविका दीदियों ने वेतन कटौती एवं मांगों को लेकर किया एक दिवसीय...

जीविका दीदियों ने वेतन कटौती एवं मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड कार्यालय परिसर अंतर्गत शुक्रवार के दिन बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले जीविका दीदियों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान जीविका दीदियों ने वेतन वृद्धि ,शोषण करना बंद करो सहित कई तरह के मांगों को लेकर नारेबाजी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों के मुख्य मांग पत्रों में शामिल जीविका कैडर को ₹20000 वेतन लागू हो, सुरक्षा के साथ-साथ 5 लाख की दुर्घटना बीमा हो, पोशाक के साथ-साथ पहचान पत्र मिले, सभी जीविका कैडर को मेडिकल क्लेम एवं पीएफ लागू हो, CLF, VO एवं समूहों से मापदंड लेना बंद हो एवं कैडर को 60 साल तक पद स्थापित हो, CLF, VO एवं समूह के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को 5000 का मानदेय मिले, समूह के महिलाओं को 2 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण मिले।

असहाय महिलाओं का लोन माफ किया जाये, सभी गरीब बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हो , पूरे बिहार में एक सामान्य शिक्षा लागू हो वही इस मौके पर अध्यक्ष सुषमा कुमारी, सचिव रेनू सिंह, उपाध्यक्ष सुमित्रा देवी, उपसचिव शिल्पा देवी, चंचला देवी , सुनीता देवी, शीला देवी, ममता देवी , कुसुम देवी, रीना देवी , पूनम देवी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Exit mobile version