Home कैमूर जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के बड़े बकायेदारों पर होगी सरफेसी एक्ट...

जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के बड़े बकायेदारों पर होगी सरफेसी एक्ट की कार्रवाई

बैंकों 65 बड़े बकायेदारों पर होगी सरफेसी एक्ट की कार्रवाई

Bihar: कैमूर जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं से ऋण लेने वाले बड़े बकायेदारों पर सरफेसी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी बैंक के बड़े बकायेदारों पर दस लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए तक की राशि बकाया है, इनके खाता एनपीए हो जाने के बावजूद भी बकायेदारों द्वारा राशि की वापसी बैंक को नहीं की गई जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों को बैंकों द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। ‌ 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैमूर समाहरणालय

कैमूर समाहरणालय

Action will be taken under SARFAESI Act on the big defaulters who have taken loans from various bank branches of Kaimur district. Big defaulters of the bank have outstanding amount ranging from ten lakh to one and a half crore rupees, despite their account becoming NPA, the amount will be paid by the defaulters. The refund was not made to the bank, due to which other needy people are facing difficulty in providing loan facility by the banks.

बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर एलडीएम सुभाष चंद्र बताया कि जिले में 65 बड़े बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, यह बकायदा एसबीआई व पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न शाखाओं से ऋण प्राप्त किए हैं, लेकिन राशि वापस नहीं करने पर उनके विरुद्ध सरफेसी एक्ट के तहत राशि वसूल करने कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

On being asked about the action taken on the big defaulters, LDM Subhash Chandra said that 65 big defaulters have been identified in the district, they have received loans from various branches of SBI and Punjab National Bank, but for not returning the amount, SARFAESI against them. Action is being initiated to recover the amount under the Act.

इन बड़े बकायेदारों पर 10 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए तक की राजकीय देनदारी है, एलडीएम ने बताया की राशि जमा करने के संबंध में बैंक द्वारा लगातार धारको को सूचना दी जाती है इसके बावजूद भी राशि जमा करने में ऋण धारक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, सरफेसी एक्ट की कार्रवाई से पूर्व सभी बकायेदारों को एक बार नोटिस देकर राशि जमा करने की सूचना दी जाएगी, निर्धारित समय के अंदर राशि नहीं जमा करने पर ऋण धारकों के विरुद्ध सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर राशि वसूल की जाएगी।

There is a state liability of 10 lakh to 1.5 crore rupees on these big defaulters, LDM said that despite the bank constantly giving information to the holders regarding depositing the amount, the loan holders are not interested in depositing the amount. Before the action of SARFAESI Act, all the defaulters will be informed about depositing the amount by giving one time notice, if the amount is not deposited within the stipulated time, the amount will be recovered by taking action against the loan holders under SARFAESI Act.

Exit mobile version