Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर गांव के रहने वाले गुड्डू रविदास का गांव के ही एक युवती से दो वर्षो से प्रेम- प्रसंग चल रहा है, शनिवार को वह अपनी प्रेमिका को बाइक से घुमाने कोहबरबा मोड़ के पास जंगल लेकर गया था, जंगल में प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ युवकों की नजर प्रेमी जोडा पर पड़ गई, युवकों को देख दोनों भागने लगे लेकिन युवकों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और जंगल के बाहर बीच सड़क पर प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने की धमकी देने लगा कोई शादी कराने की बात कहने लगा, कुछ ने सारी हदें पार कर दिया।
प्रेमी जोड़े को बदसूलकी के साथ गंदी- गंदी गालियां भी दी गई, इस दौरान प्रेमी युवक ने माफी भी मांगी, प्रेमी ने युवकों से कहा कि जो करना है मुझे करो लड़की को कुछ मत कहो, इस दौरान दोनों द्वारा रहम की भीख भी मांगी जा रही थी, युवती के चेहरे पर लगे माक्स को भी युवकों द्वारा हटाया जा रहा था, जो वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है, इस संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है युवकों के द्वारा किए गए बदसूलकी निदनीय है पुलिस युवकों की शिनाख्त कर कार्रवाई करेगी।