Home दरभंगा जंगली सुअर के हमले से किशोर की मौत, महिला जख्मी

जंगली सुअर के हमले से किशोर की मौत, महिला जख्मी

जंगली सुअर के हमले से किशोर की मौत

Bihar: दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के सोतिया गांव में बुधवार को अचानक जंगली सूअर के हमले से एक किशोर की मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है, जख्मी महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, मृतक किशोर की पहचान सोतिया वार्ड संख्या 4 निवासी राधे शाह का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जा रहा है, वही जख्मी महिला राजो देवी वार्ड संख्या 3 निवासी चंद्रेश्वर महतो की पुत्री राजो देवी बताई जा रही है, घटना में मारे गए किशोर के घर में कोहराम मचा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक किशोर की मौत
एक किशोर की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक किशोर राहुल कुमार अपने गांव के समीप नदी के तट स्थित खेत में लगे गेहूं की फसल देखने जा रहा था, इसी बीच खेत के समीप जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया, हमले से किशोर बाइक से गिर गया फिर सूअर ने उसके शरीर के कई हिस्सों को फाड़ दिया जिससे मौके पर ही राहुल की मौत हो गई, जबकि सूअर ने गांव में अपने घर में खाना बना रही राजो देवी घर में प्रवेश कर हमला किया, इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई घर के बाहर खेल रहे बच्चे द्वारा शोर किए जाने के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जुटी, जिसके बाद सूअर वहां से भाग गया और महिला की जान बच सकी।

घायल महिला राजो देवी सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा मजौर निवासी राजकुमार महतो की पत्नी है वह अपने मायके आई हुई थी, ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले भी ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत में कई बार जंगली सूअर का हमला हो चुका है, सरपंच सुबोध मांझी व पूर्व मुखिया अनिल राम ने बताया कि जंगली सूअर के आतंक से स्थानीय लोगों में काफी डर और दहशत का माहौल है, यह फसल के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी क्षति पहुंचाते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर कमतौल थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सर्वेशचंद्र ने बताया कि गांव में चौकीदार भेजा गया है, घटना के कारणों की जांच की जा रही है, अभी तक परिजनों और ग्रामीणों की ओर से सूचना नहीं दी गई है, मृतक किशोर के स्वजनों ने सीओ को आवेदन दिया है जबकि किशोर का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

Exit mobile version