Home समस्तीपुर चचेरी बहन के प्यार में पागल युवक ने की चाची की सिलबट्टे...

चचेरी बहन के प्यार में पागल युवक ने की चाची की सिलबट्टे से मारकर हत्या

शव लेकर अस्पताल पहुंचे लोग

Bihar: समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीनगर थाना क्षेत्र में चचेरी बहन के प्यार में पागल एक युवक के द्वारा सोते समय अपनी चाची की सिलबट्टे से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि युवक की चाची इस बात को लेकर नाराज थी जिसके बाद उसने अपनी बेटी को बहन के घर भेज दिया वह लड़की को बार-बार बुलाने का प्रेशर डाल रहा था, हत्या से पहले उसने कहा था कि तुम्हारी मां को मार दूंगा फिर आओगी‌ ना, गिरफ्तार युवक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के धीरज कुमार गिरी के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की फाइल फोटो

 

बताया जा रहा है कि युवक का उसकी चचेरी बहन के साथ काफी समय से अफेयर था इस बात की जानकारी जब युवती की माँ को हुई तो दोनों के रिश्ते का उन्होंने विरोध किया और बेटी को अपनी बहन के घर भेज दिया फिर भी युवक लड़की के पीछे पड़ा हुआ था और बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था, मां अपनी बेटी को महाराष्ट्र में अपने रिश्तेदार के घर भेजने की तैयारी में थी।

इस बात की जानकारी युवक को हुई युवक बार-बार युवती को फोन कर आने का दबाव बना रहा था आने से इंकार करने पर कहा कि ‘जब तुम्हारी मां को मार देंगे, तब आएगी ना’, इसी बीच सोमवार की रात वह युवती के घर में घुसा और सोए हालत में सिलबट्टे से हमला कर दिया जिससे युवती कि माँ की मौत हो गई, घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था हालांकि पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कोई अश्लील वीडियो मिले हैं।

Exit mobile version