Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार लोगों में चोरी के दो आरोपित और एक चुराए गए सामान के खरीदार शामिल है, इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोलउडीह गांव में रंजीत चौधरी घर में चोरी कर सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए गए थे मामले को लेकर पत्नी रिंकू देवी के द्वारा कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी घटना को अंजाम देने वाले गांव के 3 लोगो गिरफ्तार किया गया जिनमें प्रद्युमन चौधरी और जयप्रकाश चौधरी शामिल है, उन्होंने कुदरा की युनुस अंसारी के यहां चुराया गया आभूषण बेचा था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया चुराया गया 200 ग्राम का चांदी का पैजेब बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।































