Homeगयागोरका हत्याकांड का आरोपी सोनागाछी की दो लड़कियों के साथ मना रहा...

गोरका हत्याकांड का आरोपी सोनागाछी की दो लड़कियों के साथ मना रहा था रंगरेलियां हुआ गिरफ्तार

Bihar: गया जिले के मानपुर की प्रिंस कुमार उर्फगोरका हत्याकांड के एक शातिर आरोपित को बोधगया के महिमा होटल से पश्चिम बंगाल के सोनागाछी की दो लड़कियों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए बुधवार को पुलिस ने धर दबोचा, अनैतिक कार्य कराने और मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोधगया थाना में पीसी करते सिटी एसपी राकेश कुमार
बोधगया थाना में पीसी करते सिटी एसपी राकेश कुमार

इसकी जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोधगया के महिमा गेस्ट हाउस के कमरे से पश्चिम बंगाल के सोनागाछी से आई दो युवतियों के साथ गया के मोफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी चिकु पांडे उर्फ चिकु कुमार उर्फ चिकु बाबा उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है, विशाल पर मुफस्सिल थाना में हत्या, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट में छह मामला दर्ज है।

होटल के मैनेजर सह चंद्रशेखर बिराजी को भी गिरफ्तार किया गया है, चंद्रशेखर सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर का रहने वाले है, सिटी एसपी ने बताया कि आरोपित व लड़कियों को होटल के कमरा में आपतिजनक स्थिति में पकड़ा गया है, कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है, पुलिस ने आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ चार मोबाइल भी जब्त किया है।

महिमा गेस्ट हाउस सील
महिमा गेस्ट हाउस सील

होटल में रंगरेलिया मनाने की सूचना एसएसपी आदित्य कुमार एवं सिटी एसपी को मिली, तब  वजीरगंज कैंप के डीएसपी घूरन मंडल के नेतृत्व में मोफस्सिल थाना की पुलिस बोधगया पहुंची, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चिकु पांडेय मोफस्सिल थाना कांड संख्या 18/22 का प्राथमिकी अभियुक्त है, इस कांड में एक युवक प्रिंस कुमार उर्फ गोरका को बाजार से अपहरण कर लाठी-डंडा से पीट-पीटकर बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी, दहशत फैलाने के लिए इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।

डीएसपी बोधगया अजय कुमार एवं वजीरगंज डीएसपी घुरन मंडल के नेृतत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गई, होटल के कमरों की तलाशी ली गई वहां से होटल के एक मैनेजर को पकड़ा गया, शातिर आरोपित से पुलिस ने पूछताछ की, इसमें विकाश ने गोरका हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है, पकड़ी गई सोनागाछी की युवती ने पुलिस को बताया कि एक दलाल के पैसे का लालच देकर यहां बुलाया गया था, घटनास्थल से पकड़े गए गेस्ट हाऊस के मैनेजर चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हीं ग्राहकों का इंतजाम किया था।

दोनों युवतियों को कोलकाता के सोनागाछी से वेश्यावृत्ति कराने के लिए बोधगया लाया गया था, जहां कुख्यात शातिर आरोपित भी आया हुआ था, पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, वही अनैतिक कार्य कराने वाली महिमा गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है, पकड़ी गई दोनों युवतियों को न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद बोधगया के बालिका सुधार गृह में भेजा गया है, मानव तस्करी व अनैतिक कार्य कराने को लेकर थाने में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments