Home कुदरा गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम, ट्रेन परिचालन रहा घंटों...

गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम, ट्रेन परिचालन रहा घंटों बंद हुई जाम की स्थिति

गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम
Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत चिलबिली गांव के पास रविवार को अचानक 03384 डाउन पीडीडीयू गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम हो गया, जिसके चलते में लाइन पर करीब 5 घंटे तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा, इस दौरान जाम की स्थिति रही।
गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम
गया मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक्सेल जाम

घटना की जानकारी मिलते ही पीडीडीयू डिवीजन के एडीआरएम राकेश रोशन सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी और कर्मी घटनास्थल पहुंचे और एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन मंगा कर एक्सेल के जाम को छुड़ाया गया जिसके बाद रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन फिर से समान्य कराया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन के एक्सेल का जाम छुड़ाने में रेल के तकनीकी सेल के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान डाउन में लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को रिवर्सिबल लाइन से पार कराया गया, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में रेलकर्मी और रेल सुरक्षा से जुड़े जवान पहुंचे थे, साथ ही कुछ ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए थे, इसको लेकर सुरक्षा के दृष्टि से स्तर पर रेलवे के द्वारा साउंड सिस्टम लगाकर सूचना प्रसारण की अस्थाई व्यवस्था की गई, जिसके जरिए घटनास्थल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में लगातार सूचना प्रसारित की जा रही थी ताकि लोग रेल ट्रैक से है जाए।

एक्सेल जाम होने करीब 5 घंटे बाद दिन के करीब 11 बजे स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के इंजन के एक्सेल के जाम को छुड़ाने के बाद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन के द्वारा उसे ट्रैक से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जया गया, इससे पहले ट्रेन में मौजूद रेलयात्री ट्रेन खाली कर बस, अन्य ट्रेन या अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया।

Exit mobile version