Home आसपास खराब खड़ी बस से हुई ट्रक की भिड़ंत, बस व ट्रक चालक...

खराब खड़ी बस से हुई ट्रक की भिड़ंत, बस व ट्रक चालक सहित तीन की मौत

ns news

Bihar: यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात सड़क किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से आ रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई इस घटना में बस के चालक व ट्रक के चालक के सहित बस के परिचालक की भी मौत हो गई, घटना की वजह ट्रक चाक को झपकी आना माना जा रहा है दुर्घटना में एक बस यात्री सहित दो लोग घायल हो गए हैं एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरसअल दुर्घटना रात करीब 3:10 की है ऊसराहर थाना क्षेत्र के चैनेज नंबर 123 पर घटना घटित हुई दिल्ली से दरभंगा जा रही बस सड़क किनारे खड़ी थी बस के पिछले टायर में गाड़ी का कोई हिस्सा फस गया था बस चालक मोनू प्रयागराज निवासी व परिचालक शंकर दरभंगा बिहार निवासी उसे सही करने में जुटे थे इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी जिससे बस के चालक, परिचालक सहित ट्रक चालक रिजवान पुत्र सिद्धकी अहमद जाहिर नवाबगंज बरेली निवासी दोनों वाहनों के बीच फंस गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों के बीच फंसे चालकों और परिचालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद बस चालक व अन्य मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही घायलों में ट्रक चालक रिजवान के पिता सिद्धकी अहमद भी ट्रक में बैठे थे और बस में सवार रामबाबू राय पुत्र धीरज राय हिसार थाना रुनीसैदपुर सीतामढ़ी बिहार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं दोनों घायलों को इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज जारी है।

Exit mobile version