Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दे की 20-23 जनवरी तक आयोजित कार्यशाला में बिहार के तरफ से रिंकी सिंह का चयन होने से जिला परिषद सदस्यों व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इसे उपलब्धि वाला वर्ष के रुप में देखा जा रहा है। इसके पूर्व भी जिप चेयरमैन रिंकी को बीते वर्ष श्रीनगर में आयोजित कार्यशाला में मैनेजमेंट के लिए प्रशिक्षित किया गया था। उनके कार्य पद्धति व बेहतर मैनेजमेंट को लेकर उनके कार्य को सराहा गया था। देश भर से आये जिप चेयरमैन में महिला होने के बावजूद रिंकी सिंह का उद्बोधन व कार्य करने की पद्धति को लेकर उनके कार्य को सराहा गया था तथा उनके कार्य को अनुकरणीय बताया गया था।
वही इस वर्ष भी उन्हें पुणे में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने के लिए बिहार से चयन किया गया है। चेयरमैन रिंकी सिंह ने बताया कि मेरी सोच है कि मृतप्राय हो रही योजनाओं का तकनीकी विधी से क्रियान्वयन व धरातल पर योजनाओं को पारदर्शी तरीके से उतारने की पहल। जिसने मुझे आज इस स्थान तक पहुंचाया है। आगे कहा की क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना भी पंचायती राज का हिस्सा रहा। सकारात्मक सोच एवं इच्छा शक्ति के बल पर यह कार्य संभव हुआ है। यह उपलब्धि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से प्राप्त हो रहा है।