Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कानडीहरा में पुलिस ने छापामारी कर अंतर प्रांतीय नेटवर्क से जुड़े एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके यहां से 16 किलो 129 ग्राम गांजा और एक लाख 50 हजार 270 रुपए नगद तथा गांजा को तौलने में इस्तेमाल होनेवाली इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शनिवार को देर शाम कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, अंजलि राज और पुलिस बल के जवान शामिल थे, मोहनिया के एसडीपीओ फैज अहमद खान ने कुदरा थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी हुई, पुलिस टीम संध्या गश्ती कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली की कानडीहरा गांव में गांजा का धंधा हो रहा है। उसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में छापामारी कर उपलब्धि हासिल की है।
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर के तार आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर के तस्करों से जुड़े हैं, गांजा तस्करी का अवैध कार्य वस्त्र व्यवसाय की आड़ में होता था, एसडीपीओ फैज अहमद खान ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया है कि वे लोग चार-पांच सालों से गांजा का धंधा कर रहे थे, वे लोग कपड़ा बेचने का काम करते हैं और इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश व उड़ीसा के बॉर्डर तक जाते हैं। यहां से कपड़ा ले जाकर वहां बेचते थे और वहां से गांजा लाकर यहां बेचते थे, एसडीपीओ ने कहा कि इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसको लेकर अनुसंधान चल रहा है।
- उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर काट दी महिला की नाक
- अररिया में पहचान छुपाकर रह रहे बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार