Home कुदरा कुदरा के कंकाली महोत्सव में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा की नामी हस्तियों ने...

कुदरा के कंकाली महोत्सव में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा की नामी हस्तियों ने बिखेरे जलवे

कंकाली महोत्सव में शामिल कलाकार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा के कंकाली मंदिर में बुधवार की रात कंकाली महोत्सव देवी जागरण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा व संगीत की कई नामी हस्तियां शामिल हुई आयोजन में भाग लेने वाले लोगों में भोजपुरी सिनेमा के प्रमुख संगीतकार छोटे बाबा, अभिनेत्री व गायिका निशा दुबे, अनुराधा रस्तोगी, गोपाल राय आदि शामिल है, इसके अलावा अंजलि अंजल, निशा गुप्ता, प्रियंका सिंह भास्कर आदि ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कार्यक्रम का आयोजन कंकाली महोत्सव आयोजक समिति द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष सुमन सिंह, सचिव उपेंद्र छैला, कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, मीडिया प्रमोट संतोष कुमार गुप्ता, अभय बाबा, छोटू शर्मा, प्यारेलाल शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बुधवार की रात कार्यक्रम में कई मनमोहक झांकियां दिखाई गई जिसे दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया, गायक और गायिकाओं के द्वारा गाए देवी जागरण के भक्ति गीतों पर दर्शक झूमते रहे, कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर परिसर में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी।

बताते चलें कि इलाके के गीत संगीत से जुड़े कलाकारों की पहल व उनकी अगुवाई में पिछले 7 सालों से कुदरा के कंकाली मंदिर परिसर में हर साल कंकाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जो यहां के लिए खास आयोजन होता है इलाके की गीत संगीत से जुड़े लोगों की देवी मां कंकाली के प्रति काफी आस्था है यही कारण है कि मुंबई व अन्य शहरों में रहने वाले इलाके के कलाकार कंकाली महोत्सव में भाग लेने के लिए यहां आते हैं।

Exit mobile version