Home चैनपुर किराना दुकान में लगी आग 50 हजार से अधिक का हुआ नुकसान

किराना दुकान में लगी आग 50 हजार से अधिक का हुआ नुकसान

आग से जलकर राख हुआ सामान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नाउडीह में अज्ञात कारणों से गुमटीनुमा किराना दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है, जिस कारण से दुकान में रखे 10 हजार रुपए नगद सहित किराना दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गए, दुकान मालिक के अनुसार लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुकान में लगी आग

A case of fire has come to the fore in village Naudih of Chainpur police station area of Kaimur district due to unknown reasons, due to which all the items of the grocery shop including 10 thousand rupees in cash kept in the shop were burnt to ashes, according to the shop owner. There has been a loss of more than 50 thousand.

आग लगने की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम नाउडीह के निवासी जमुना राय के द्वारा बताया गया, देर शाम यह दुकान बंद करके घर चले गए थे, रात के करीब 12 बजे गांव में काफी शोर होने लगा की आग लगी है, जब यह जिस तरफ आग लगी हुई थी उधर पहुंचे तो पाया कि इनके ही दुकान में आग लगी हुई है।

Giving information related to the incident of fire, it was told by Jamuna Rai, a resident of village Naudih, that late in the evening they had closed the shop and went home, around 12 o’clock in the night there was a lot of noise in the village that there was a fire, when it happened. There was a fire on the side and when they reached there, they found that their own shop was on fire.

जिसके बाद आनन-फानन में लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए आग को बुझाया जाने लगा मगर आग की लपटे काफी तेजी से उठ रही थी और लोग नजदीक नहीं जा पा रहे थे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर आग पर काबू पाते पाते दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गए, आग कैसे लगी यह जानकारी नहीं मिल सकी है घटना की जानकारी इनके द्वारा चैनपुर थाना एवं अंचल कार्यालय में दी गई है।

After which the fire was extinguished with the help of people in a hurry, but the flames were rising very fast and people were not able to go near. All the goods of the shop were burnt to ashes, the information about how the fire started could not be found, information about the incident has been given by them in Chainpur police station and circle office.

Exit mobile version