Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहलियां काली मंदिर से एक चोर को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है। जो माँ काली के सोने का आंख चुरा रहा था। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि करीब 9:00 बजे चोर के द्वारा मां काली की प्रतिमा से सोना की दोनों आंख निकालकर फरार होने की कोशिश की जा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसे ग्रामीणों के द्वारा रंगे साथ पकड़ लिया गया। फिर पुलिस को सूचना दिया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पकड़ा गया चोर नुआंव थाना क्षेत्र के बड्ढ़ा निवासी जितेन्द्र राम है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर के पास से कटर, पिलाश व काटने व तोड़ने के काम आने वाले कई औजार मिले हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि मंदिर में देवी प्रतिमाओं से सोना चांदी के आभूषण चोरी करने वाले चोरों का एक बड़ा नेटवर्क क्षेत्र में सक्रिय है। मंदिर में रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने में आसानी होती है क्योंकि आरती पूजन के बाद मंदिर बंद हो जाते हैं।
Post Views: 26