Old man who went to bathe in Karmanasha river died due to drowning, body found after 22 hours
An old man, who had gone to take a bath in the Karmanasha river near village Taroiyan of Ramgarh police station area of Kaimur district, died due to drowning in the river. The deceased old man has been identified as 62-year-old Mohan Singh, a resident of village Taroiyan. The body was recovered on Monday afternoon after continuous efforts for 22 hours after the drowning of the said person.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि, वृद्ध व्यक्ति रविवार की दोपहर बाद घर से निकलकर गांव के पास कर्मनाशा नदी मेंं स्नान करने गए थे, उसी दौरान नदी में डूब गए, नदी में नहाने के दौरान वृद्ध के डूबने की घटना को स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा देख लिया गया था उनके द्वारा शोर मचाए जाने लगा, जबतक लोग दौड़कर पहुंचते तबतक उक्त व्यक्ति डूब चुके थे।
जिसके बाद लोग काफी खोजबीन अपने स्तर से किए लेकिन देर रात शव बरामद नहीं हो सका, दूसरे दिन पुलिस प्रशासन के सहयोग से गोताखोरों को लगाया गया, गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति का शव कर्मनाशा नदी में गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया।
थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तरोइयां गांव निवासी मोहन सिंह का शव बरामद कर पुलिस के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल भेजकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, उक्त मामले में यूडी केस दर्ज की जाएगी।