Home पटना कई महीनों से फरार जालसाज को पुलिस ने दबोचा, राजनीतिक पहुंचकर हवाला...

कई महीनों से फरार जालसाज को पुलिस ने दबोचा, राजनीतिक पहुंचकर हवाला देते हुए पुलिस को धमकाया

ns news

Bihar: पटना के रूपसपुर थाना पुलिस ने दानापुर कोर्ट परिसर से कई महीनों से फरार एक जालसाज को गुरुवार को धर दबोचा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपनी राजनीति पहुंचे हवाला देते हुए पुलिस को धमकाया, लेकिन पुलिस के सख्त रवैए के कारण उसकी एक न चली और रूपसपुर थाने की पुलिस जालसाज को दबोच कर थाने ले आई, गिरफ्तार जालसाज बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी कई लोगों को करोड़ों रुपए को चुना लगा चुका है कई राज्यों की पुलिस की महीनों से तलाश कर रही थी जालसाज से गिरफ्तारी सूचना मिलते ही लोग थाना परिसर पहुंचे शिकायत दर्ज कराना शुरू कर दिए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जालसाज

जानकारी के अनुसार पटना निवासी राहुल तिवारी गुरुवार को अपने भाई सागर तिवारी को जमानत लेने न्यायालय पहुंचा था राहुल तिवारी के न्यायालय पहुंचने की भनक पुलिस को किसी तरह लग गई सूचना मिलते ही थाने की पुलिस ने एक टीम का गठन कर उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी और उसे पकड़ लिया, इस संबंध में रूपसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल तिवारी के खिलाफ तीन मामले दर्ज है पुलिस उसे कई महीनों से तलाश रही थी गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पटना के कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया है।

राहुल तिवारी पटना सहित बिहार के कई जिलों के अलावा कोलकाता, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के लोगों को उनकी गाड़ी सरकारी ऑफिस में लगवाने का झांसा देता था इसके बाद वह गाड़ी लेकर भाग निकलता था ऐसा करके अब तक 300 गाड़ियां उड़ा चुका था इतना ही नहीं वह कई लोगों से मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराने का झांसा देकर भी लाखों रुपए ऐंठ चुका है, कई लोगों ने तो यह भी बताया कि इससे पहले राहुल तिवारी के भाई सागर तिवारी को फुलवारी शरीफ पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था सागर तिवारी पर भी कई लोगों की गाड़ी सरकारी कार्यालय में लगाने के नाम पर ले उड़ाने का आरोप है।

Exit mobile version