Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल भागलपुर के रहने वाले पति इंग्लैंड में नौकरी करते हैं वही रेबिका इंग्लैंड में शिक्षिका है रविवार को इंग्लैंड से आई रेबिका जब पति के साथ सुल्तानगंज पहुंची तो गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ देख वह भी बोल बम के नारे लगाने लगी, उन्होंने बताया कि वह पति के साथ भागलपुर पहुंची है वहां से कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए सुल्तानगंज आई है वह पहली बार भारत आई हैं, रेबिका की शादी भागलपुर में हुई है और उनके पति इंग्लैंड में नौकरी करते हैं जबकि रेबिका भी इंग्लैंड में शिक्षिका की नौकरी करती है।
रेबिका ने बताया कि दुनिया में ऐसा मेला उन्होंने कहीं भी नहीं देखा यहां सभी एक रंग में दिख रहे हैं सभी का नाम और बोल भी एक है भारत में शिव की आराधना सदियों से होती रही है जो सुनते थे वह आज देखने को मिल रहा है जब वह सुल्तानगंज पहुंची तो गंगा घाट का मनोरम दृश्य देखकर गदगद हो गई, भारतीय मूल के नागरिक से शादी होने के बाद कावड़ यात्रा पर आने का सौभाग्य मिला है बहुत अच्छा लग रहा है पति को जिद कर कांवर यात्रा पर जाने के लिए लाई है यहां जो दृश्य देखने को मिला वह आज तक कहीं भी नहीं मिल पाया है।