Home मोहनिया आपसी विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल, हमलावर गिरफ्तार

आपसी विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल, हमलावर गिरफ्तार

पारिवारिक कलह से तंग आकर पिता ने मासूम का काटा गर्दन

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौड़ी गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष की युवक ने दूसरे पक्ष की युवक को चाकू मार घायल कर दिया जिससे बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भभुआ जेल भेज दिया, जानकारी के अनुसार बेलौड़ी ग्राम निवासी राजेश साह के पुत्र चंदन साह का गांव के ही मनोज राम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें मनोज राम ने चंदन साह पर चाकू से हमला कर दिया, शरीर के कई जगह पर चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

Under the Mohania police station area of ​​Kaimur district, one party’s youth injured the other side of the other side, after which police arrested the accused on Sunday and sent Bhabhua jail, according to the information, Rajesh resident Rajesh Manoj Ram became a dispute with Manoj Ram in the village of Chandan Sah, in which Manoj Ram attacked with a knife on Chandan Sah, the youth was seriously injured.

खून से लथपथ घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है, घायल युवक की शिकायत पर मोहनिया थाना पुलिस ने आरोपी मनोज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बेलौड़ी गांव में आपसी विवाद में चंदन साह व मनोज राम के बीच मारपीट हुई इस दौरान मनोज राम ने चंदन पर चाकू से हमला कर दिया घायल अवस्था में उसे इलाज के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया घायल के बयान पर आरोपी मनोज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

The hospital hospital Mohia was delivered to the treatment of a blood-wounded young man where he was undergoing treatment, on the complaint of the injured young man, the Mohania police station has arrested the accused Manoj Ram and sent it to jail, giving information in this regard. Lalan Kumar said that in the mutual dispute in Beloudi village, Chandan Sah and Manoj Ram was beaten out, during this time Manoj Ram attacked Chandan with a knife, in the wounded state, the subdivision hospital was arrived at the injured statement. Manoj Ram has been arrested and sent to jail.

Exit mobile version