Home बक्सर अमान्य शिक्षण संस्थान के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे बक्सर के एक...

अमान्य शिक्षण संस्थान के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे बक्सर के एक दर्जन शिक्षक सेवामुक्त

शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए आयोग ने बढ़ाई तिथि

Bihar: बक्सर जिले के 34500 कोटी के एक दर्जन शिक्षकों को शिक्षा विभाग में सेवामुक्त कर दिया है जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार त्रिवेदी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है यह सभी शिक्षक अमान्य शिक्षण संस्थान के सर्टिफिकेट पर विभिन्न विद्यालय में नौकरी कर रहे थे जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अमान्य शिक्षण संस्थान के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे बक्सर के एक दर्जन शिक्षक सेवा मुक्त

सभी शिक्षक अमान्य शिक्षण संस्थान के सर्टिफिकेट प्रवीण विद्यालयों में पदस्थापित है और नौकरी कर रहे थे डीईओ ने बताया कि इन शिक्षकों ने लार्ड बुद्धा मिशन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, कतराहां, वैशाली के शिक्षण प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति का लाभ लिया था जबकि यह संस्थान गैर मान्यता प्राप्त संस्थान है, जिसके बाद इन शिक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया।

सेवामुक्त किए गए शिक्षकों में मध्य विद्यालय दखिनाव में पदस्थापित विनोद कुमार सिंह पिता स्व.शिवशंकर सिंह, मध्य विद्यालय गायघाट में पदस्थापित रामेश्वर चौबे पिता विश्वनाथ चौबे, मध्य विद्यालय सुरौंधा में पदस्थापित शंभू प्रसाद सिंह पिता रवींद्र सिंह, मध्य विद्यालय छोटका सिंहनपुरा में पदस्थापित उमरांव यादव पिता गंगा विशुन यादव, मध्य विद्यालय कैथी में पदस्थापित लालबाबू सिंह पिता विजय नारायण सिंह है।

मध्य विद्यालय चिलबिला में पदस्थापित नथुनी राम पिता शंकर राम शामिल हैं। इसके अलावा कन्या मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में पदस्थापित राजकुमार सिंह पिता द्वारिका सिंह, मध्य विद्यालय मानिकपुर में पदस्थापित वीरेंद्र कुमार राम पिता देवधारी राम, मध्य विद्यालय अतिमि में पदस्थापित अखिलेश कुमार पिता उपेंद्र सिंह, मध्य विद्यालय दसियांव में पदस्थापित रवींद्र लाल पिता रामेश्वर लाल, मध्य विद्यालय बेलांव में पदस्थापित गोपाल प्रसाद पिता वैद्यनाथ प्रसाद तथा मध्य विद्यालय मधुबनी में पदस्थापित संजय कुमार पांडेय पिता राम एकबाल पांडेय शामिल हैं।

Exit mobile version