Bihar: कैमूर जिले के करमचट से थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव के पास सोमवार की शाम शौच को जा रहे दो युवक तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया था, वाराणसी जाने के क्रम में एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव के निवासी सतेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मनजीत सिंह के रूप में की गई है जबकि उसी गांव के निवासी स्वर्गीय राजगृही तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र ज्योति तिवारी का इलाज जारी है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम दोनो युवक टहलते हुए शौच के लिए जा रहे थे, तभी दक्षिण तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार की बाइक ने दोनों युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं सड़क पर गिर गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार किया गया मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया गया, दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था, तभी चांद प्रखंड से होकर गुजरे रास्ते में मनजीत सिंह की मौत हो गई, इसके बाद शव को भभुआ अस्पताल लाया गया, जहां रात के पहर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि ज्योति तिवारी का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है, अचानक हुए मनजीत सिंह के मौत से पूरा परिवार सदमे में है।