Home रामगढ़ अंतर्राज्यीय हॉकी टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर बना चैंपियन

अंतर्राज्यीय हॉकी टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर बना चैंपियन

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ हाई स्कूल खेल मैदान में अंतर्राज्यीय हॉकी टूर्नामेंट मुजफ्फरपुर चैंपियन बना रविवार को खिताबी मुकाबले में मुजफ्फरपुर में शूटआउट में पटना को 5-3 से हराया और पंडित रामाधार मेमोरियल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया, मैच के चार क्वार्टर में से किसी में भी कोई टीम एक-दूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर सकी। लिहाजा शूटआउट से खिताबी मुकाबले का रिजल्ट घोषित करने का निर्णय किया गया, खास बात यह रही कि उपविजेता टीम के रिशू कुमार प्लेयर ऑफ द मैच व नंदू यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मुख्य अतिथि जदयू क प्रदेश महासचिव व टूर्नामेंट के संरक्षक अजीत सिंह नन्हे, युवा खेल विभाग के उपनिदेशक नरेश चौहान, बिहार हाकी संघ के सचिव रामविलास पांडेय, बिहार तैराकी संघ के नीरज तिवारी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दी, साथ ही आयोजक व हाकी संघ के मुख्य कोच ने विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को छह हजार की इनामी राशि भेंट की।

इस मौके पर कैमूर हॉकी संघ के सचिव शंकर यादव, राकेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, असलम अंसारी, सोनू तिवारी सहित कई थे, इसके पहले बिहार के खेल निदेशक संजय यादव, बिहार हॉकी संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, उपनिदेशक नरेश चौहान ने हाईस्कूल पंहुचकर टूर्नामेंट की गतिविधियों का जायजा लिया, राष्ट्रीय अंपायर रेफरी रवि कुमार व अनूप प्रताप सिंह निर्णायक रहे, कवि अखिलानंद यादव ने मैचों का संचालन किया।

Exit mobile version