Bihar: सारण जिले के उत्पाद थाना से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा थाने में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी मना रहे उत्पाद थाना के 3 पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मशरक थाना को गुप्त सूचना मिली कि उत्पाद थाना के पदाधिकारियों के द्वारा शराब पीकर उत्पाद थाना पर नाच-गान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके बाद इस सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए उत्पाद थाना में छापामारी की गई एवं छापामारी के क्रम में पदाधिकारियों के कमरे से कुल 5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 3 पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार पदाधिकारियों में पु०नि०-सह- थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पु०अ०नि० कुंदन कुमार एवं सि० संतोष कुमार शामिल है। सभी के शराब पीने की वैज्ञानिक पुष्टि किया गया है। इस संबंध में उत्पाद थाना के 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा एवं आमजनो से अनुरोध किया किया गया की अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारियों के संबंध में सूचना अवश्य पुलिस को प्रदान करें।
Post Views: 94