Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिक लड़की को उसके ही जीजा द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भाग ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, मामले को लेकर लड़की के मां के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अपने दामाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले की शिकायत में लड़की की मां ने बताया है बेलांव थाना क्षेत्र की निवासी है वर्तमान में वह चैनपुर थाना क्षेत्र में रह रही है, 3 नवंबर शाम 6:30 बजे के करीब वह हाटा बाजार में छोटी बेटी के साथ सब्जी लेने के लिए गई हुई थी, जब वहां से वापस घर पहुंची तो इनकी 17 वर्षीय मंझली पुत्री घर पर मौजूद नहीं थी, अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई, जिसमें यह जानकारी मिली कि इनके ही दामाद प्रदीप पासवान के द्वारा शादी की नीयत से लड़की को बहला फुसलाकर कर धनबाद ले जाया गया है।
लड़की को बरगलाकर ले जाने में दामाद की बहन सीमा दास का भी हाथ है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, लड़की भाग ले जाने के मामले में लड़की की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 110