Bihar: भगवानपुर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा दहेज के लिए विवाहिता की हत्या मामले में पिता के द्वारा ससुराल पक्ष के 6 लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा (पिपरा-कर्णपुरा) गांव निवासी राजेश तिवारी पिता स्व. नन्हकु तिवारी ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि बीते 11 मार्च 2024 को मेरी पुत्री प्रिया की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी गुप्त नाथ पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय से हुई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही शादी के कुछ दिनों बाद हीं मेरी पुत्री को दहेज के लिए उसकी सास किरण देवी, ससुर गुप्त नाथ पांडेय, पति मनीष पांडेय, ननद नीतू कुमारी, हीरामुनी देवी तथा देवर नीतीश पांडेय उक्त सभी के द्वारा प्रताड़ित करने के साथ-साथ मार पीट किया जाने लगा। जबकि मेरे द्वारा शादी में उपहार स्वरूप दो लाख रुपए नगद व सोने की चैन समेत मिलाकर कुल 3 लाख रुपए का समान दिया जा चूका है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया है कि मेरी पुत्री 5 महीने से गर्भवती थी। वही करीब दो महीने पहले मेरी पुत्री को जब उक्त लोगों ने मारा-पीटा था, तब मैं तथा मेरे परिवार के कुछ सदस्य तथा मेरे कुछ रिश्तेदार लोग मेरी पुत्री प्रिया कुमारी के ससुराल रामगढ़ पहुंचे तथा उक्त सभी को समझाया-बुझाया परंतु वे सभी मोटरसाइकिल और अंगूठी के मांग पर अड़े रहे और बोले कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करोगे तो तुम्हारी पुत्री को गर्भावस्था में हीं मार डालेंगे।
वही बीते 31 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 4:00 बजे मेरा दामाद मनीष पांडेय फोन करके बताया कि आपके पुत्री की तबीयत खराब है, जिसका इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है। इस बात की सूचना पर मैं तथा मेरा परिवार जब सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां न मेरी पुत्री थी और नाहीं मेरा दामाद था। जिसके बाद हम-सभी मेरी पुत्री के ससुराल रामगढ़ पहुंचे, तो वहां भी मेरी पुत्री नहीं मिली। इसी आधार पर पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री की हत्या करने के बाद या तो उसके लाश को गायब कर दिया गया, या फिर जला दिया गया है। ऐसे में पीड़ित पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। थाना इंचार्ज उदय कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Post Views: 103