Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ स्थानीय बाजार के हाईस्कूल गेट से उतर सब्जी मंडी में शनिवार की अहले सुबह एक युवती को अचेतावस्था में पाया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने अचेतावस्था में पड़ी युवती को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती का इलाज जारी है। उक्त युवती की पहचान नालंदा जिले के मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है जो आर्केस्ट्रा में काम करती है। युवती शराब के नशे पाई गई है। शराब किसी ने पिलाया है या स्वयं पीकर लेटी हुई थी। इसकी जानकारी नहीं हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही सवाल यह उठ रहा है कि अकेले आर्केस्ट्रा की यह युवती सब्जी मंडी में कैसे पाई गई। वह शराब सेवन की बात भी कर रही है लेकिन इस संबंध में पूछे जाने पर एसआई राजू कुमार ने बताया कि उक्त युवती की जांच पड़ताल कर इलाज के बाद आए उसके टीम के सदस्यों को सौंप दिया गया है। शराब के नशे में थी कि नहीं इसकी जांच नहीं हो पाई है। जबकि वह पूछने पर बताई थी की मैंने शराब पी लिया था।
पुलिस गहराई से जांच करने के बजाय उसे छोड़ देना ही उचित समझी। जबकि शराब नहीं पीने वाले की पुलिस एनलाइजर मशीन से जांच करती है। जबकि वे स्वयं सब्जी मंडी में अचेतावस्था में थी और मौजूद लोगों को शराब की गंध आ रही थी। फिर भी उसकी जांच नहीं हो सकी। स्वास्थ्य कर्मी भी शराब के सेवन से इंकार नहीं कर रहे थे।
Post Views: 88