Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रहलादपुर में चैनपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में वीरू बिंद उर्फ विकास कुमार एवं दीपू बिंद दोनों के पिता राजेंद्र बिंद उर्फ राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रहलादपुर के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 23 नवंबर 2024 की सुबह 6 बजे करीब आवेदक वीरेंद्र कुमार सिंह पिता जालीम सिंह के मुताबिक वह अपने खेत में बरसीम छींट कर बाहर निकल रहे थे, तभी गांव के ही वीरू बिंद, दीपू बिंद एवं उनके पिता राजेंद्र बिंद के द्वारा वीरेंद्र कुमार को घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी, जिसमें वीरेंद्र बिंद के आगे के तीन दांत टूट गए थे, साथ ही सर फट गया था, गंभीर स्थिति में उन्हें चैनपुर सीएचसी लाया गया था।
जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, इलाज के उपरांत घायल वीरेंद्र कुमार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, और पूर्व के विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया गया था, मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी मगर दोनों फरार चल रहे थे, लगभग दो माह बाद आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी मगर आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर ग्राम प्रहलादपुर से दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों सगे भाई मारपीट के मामले में आरोपी है मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।