Bihar: पटना, लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य डा. संजय जायसवाल के द्वारा फतुहा के गोविंदपुर गांव में वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन की गड़बड़ी पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। दरसल डा. संजय जायसवाल गुरुवार को जमीन का निरीक्षण करने के लिए फतुहा के गोविंदपुर गांव पहुंचे। जंहा उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आप लोगों के साथ न्याय होगा। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है। इसी दौरान फतुहा इलाके के गोविंदपुर का निरीक्षण करने के बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य और भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वक्फ बोर्ड के क्रियाकलापों पर कई सवाल खड़े किए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संजय जायसवाल ने यह भी बताया कि फतुहा रेलवे स्टेशन के पास भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कब्रिस्तान के नाम पर बनाई गई जमीन पर 12 दुकानें बना ली गई हैं और उनसे किराया वसूला जा रहा है। उन्होंने इस मामले के संबंधित दस्तावेज भी पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किए। आगे उन्होंने अधिकारियों से अपील की है की वे इन मामलों की जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जेपीसी पूरी निष्पक्षता के साथ इन मामलों की जांच कर रही है और इसमें न केवल हिंदू बल्कि मुस्लिम भी पीड़ित हैं। प्रेसवार्ता में फतुहा के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू और प्रवक्ता नीरज कुमार उपस्थित थे।