Home कटिहार बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो सवार युवक से 60 हजार रुपये लूट...

बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो सवार युवक से 60 हजार रुपये लूट हुए फरार

Bihar: कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-77 सड़क के ऑटो स्टेड पर बाइक सवार अपराधी के द्वारा झपट्टा मार एक ऑटो सवार युवक के झोले में रखे 60 हजार रुपए लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।  घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो सवार बुधो मंडल कुर्सेला स्टेट बैंक से 60 हजार रुपए निकाल कर  घर जाने के लिए मंगलवार की दोपहर स्टेट हाईवे सड़क कुर्सेला के ऑटो स्टैंड पर ऑटो पर बैठे हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने झपट्टा मार ऑटो सवार बुधो मंडल से पैसे से भरा झोला लेकर फरार हो गए। जब तक पीड़ित बुधो मंगल चिखता चिल्लाता तब तक बाइक सवार अपराधी नेशनल हाईवे सड़क के रास्ते फरार हो गए। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा 112 पर डायल कर रुपए छिनतई की जानकारी दी गई।

वही पीड़ित बुधो मंडल के द्वारा थाने में आकर घटना की जानकारी कुर्सेला पुलिस को दिया गया। पीड़ित बुधो मंडल ने बताया कि स्टेट बैंक से 60 हजार रुपए निकाल कर घर जाने के लिए कुर्सेला ऑटो स्टैंड में ऑटो पर बैठे थे की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने झोला छीन कर फरार हो गए। वही पुलिस बाइक सवार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

 

 

Exit mobile version