Bihar: गया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस के द्वारा एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात अपराधी बैजनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा उसके पास से लूटी हुई एक राइफल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एसटीएफ के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि गुरुआ थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से गुरुआ थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव में छापामारी की गई। पुलिस को आते देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद पूछताछ की गई एवं उसके घर में छापामारी की गई, जहां से पुलिस ने एक लोडेड राइफल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किया। जब राइफल की जांच की गई तो यह पता चला कि वर्ष 1997 में गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा उक्त राइफल की लूट की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बैजनाथ यादव का नक्सलियों से सांठगांठ रहा है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। पटना एसटीएफ एवं गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ विगत कई महीनो से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को कई बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
Post Views: 94