Home दुर्गावती पशुओं के लिए चारा लाने जा रहे युवक को कन्टेनर ने रौंदा...

पशुओं के लिए चारा लाने जा रहे युवक को कन्टेनर ने रौंदा हुई मौत

Bihar:  कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को नेशनल हाईवे पर डीडखिली गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कन्टेनर के द्वारा एक युवक को रौंद दिया गया, जिस कारण मौके पर ही युवक की  मौत हो गई। मृत युवक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व भीखी बिंद के पुत्र रामभरत बिंद के रूप में की गई है। वही  घटना की सूचना पर पहुंची मोहनियां पुलिस ने पशुपालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गयी। जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थानाजिसके बाद पंचनामा कर मोहनिया पुलिस ने शव को दुर्गावती पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गयी। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डीडखिली गांव निवासी स्व भीखी बिंद का पुत्र रामभरत बिंद प्रतिदिन की तरह मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे।

इसी दौरान वह तेज रफ्तार कन्टेनर की चपेट में आ गए। जिस कारण मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुपालक को इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल ले गयी, किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

 

Exit mobile version