Bihar: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला प्रखंड के भट्ट बीघा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया गया है। मृतक युवक की पहचान बुधन मिस्त्री का पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है। मृतक युवक शादीशुदा था, 9 माह पूर्व ही मृतक की विवाह हुई थी। वही इस मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। घटना की जानकारी के बाद मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सुचना पर पहुंच पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की 9 माह पूर्व विवाह हुई थी। मृतक की पत्नी गर्भवती है। परिजन ने बताया कि मृतक युवक का गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब पत्नी विरोध करती थी तो दोनों के बीच विवाद भी हुआ करता था। वही बीते 9 नवंबर को गांव की ही युवती को लेकर मृतक युवक भाग गया था। फिर पुलिस के दबाव में युवक शुक्रवार को थाना पहुंचा था। जहां पुलिस के द्वारा दोनों को समझा बूझकर प्रेमी जोड़ा को अपने-अपने घर भेज दिया गया था। जिसके बाद युवक ने अपने रूम को बंद कर फांसी के फंदे में लटक अपनी जान दे दी है।
युवक ने खुद को क्यों मौत के हवाले किया है। पुलिस इसकी जांच में जुट हुई है। वही परिवार के लोगों के द्वारा दरवाजा तोड़कर तुरंत युवक को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। इस पूरी घटना पर सिरदला थाना प्रभारी संजीत राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है। परिवार के आवेदन के आधार पर मामला की जांच करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि दोनों को समझौता शुक्रवार को कराकर अपने-अपने घर भेज दिया गया था, लेकिन युवक ने क्यों आत्महत्या की है। इसकी जांच की जाएगी।
Post Views: 78