Home कुदरा डंपर व कार की टक्कर में 7 घायल, 2 की स्थिति गंभीर

डंपर व कार की टक्कर में 7 घायल, 2 की स्थिति गंभीर

Bihar:  कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली आरओबी के समीप नेशनल हाईवे जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह डंपर में एक कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण कार सवार चालक समेत कुल 7 लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग टीम व पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जंहा इलाज जारी है। घायलों में 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हाईवे पेट्रोलिंग टीम के कामेश्वर राम व राजेश सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब 4:00 बजे घटित हुई है। मोहनिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार अपने आगे जा रहे डंपर से टकरा गई। घायल कार सवारों में रोहतास जिला के बेदा गांव निवासी चालक सूर्य सिंह, पखनारी के प्रेम राम, गिरधरिया के विनीत कुमार, शिवसागर के दीपक गुप्ता व संदीप कुमार तथा कैमूर जिला के सोनहन के मयंक कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं।

जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सभी घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर हाईवे पर आवागमन को सामान्य कराया गया।

 

Exit mobile version