Bihar: सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश निराला को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर देने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता जयप्रकाश बैरगनिया बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान से रविवार की रात्रि अपने घर परसौनी जा रहे थे। इसी दौरान बखरी गांव के समीप उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमें से एक गोली उनके बायें बाजू पर लगी, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा उनको सीतामढ़ी डॉ अरुण कुमार के पास ले जाकर इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार बाजू में लगी गोली निकाल दी गई है और अब वे खतरे से बाहर है। घटना की सूचना पर रीगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल प्रसाद व भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार इलाजरत जयप्रकाश निराला के पास पहुंचकर इलाज करवा रहे हैं। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर उनके गांव परसौनी के ही कुछ लोगों ने साजिश रचकर जान मारने की नीयत से उन पर गोली चलाई है।
वही सुचना पर बैरगनिया थाना पुलिस नर्सिंग होम पहुंच जायजा लिया साथ में बैरगनिया के क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद भी थे। एसडीपीओ राम कृष्णा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वजन का कहना है कि भाजपा नेता पर उनके ही पूर्व व्यावसायिक पार्टनर लक्ष्मी प्रसाद ने हीं गोली चलवाई है। हालांकि इस बात की अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Post Views: 165