Home मोहनिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत,...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को भिरखिरा गांव के मोड़ के समीप मोहनियां रामगढ़ पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत हो गयी है। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रोहतास जिले के चेनारी थाना के केनार खुर्द ग्राम निवासी स्व.पोखराज सिंह के पुत्र विजय सिंह अपने भतीजे जगदयाल सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान मोहनियां रामगढ़ पथ पर भिरखिरा गांव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार चाचा भतीजा सड़क पर गिर गए।

वही टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। जिसके बाद आस पास के लोगों के द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने विजय सिंह को मृत घोषित कर दिया एवं उनके भतीजे रविन्द्र सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर मोहनियां थाना की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची एवं कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

 

Exit mobile version