Home भागलपुर BPSC से पदस्थापित उत्तर प्रदेश व झारखंड के 14 शिक्षकों की जायेगी...

BPSC से पदस्थापित उत्तर प्रदेश व झारखंड के 14 शिक्षकों की जायेगी नौकरी

Bihar: भागलपुर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग से पदस्थापित उत्तर प्रदेश के 13 एवं  झारखंड के 1 शिक्षक की नौकरी एक सप्ताह के अंदर चली जाएगी। वही इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के द्वारा 14 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की सूची जारी की गई है। जिसमें एक सप्ताह के अंदर उन सभी शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। दरसल यह वह शिक्षक हैं जो राज्य के बाहर के हैं।  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिन्हे  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त है। साथ ही साथ इनके द्वारा राज्य के अभ्यर्थियों को मिलने वाले 5 प्रतिशत छूट का लाभ भी लिया गया है। दरअसल शिक्षक बहाली के बाद इब्तेशाम शाहीन बनाम बिहार राज्य एवं अन्य से संबंधित पीआईएल हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिसके बाद राज्य भर में ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने का और उन्हें सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया था। वही मामले की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने बताया कि सभी 14 शिक्षकों को स्पष्टीकरण भेजा गया है।

उनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर वह जवाब नहीं देते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में सभी शिक्षक कक्षा 1 से 5 तक के हैं। जिसमे गोपालपुर, नाथनगर, इस्माइलपुर व शाहकुंड के दो-दो, खरीक, नारायणपुर, रंगरा चौक के एक-एक , नवगछिया के तीन। जिन  शिक्षकों की जायेगी नौकरी उसमे नसीमा खातून, उपासना, सीमा गौतम, अंजली गौतम,  सिंधुजा सिंह , अन्नू भारती, दीपशिखा मौर्य, सरिता यादव, अनीता  , कुमारी मोनिका शुक्ला, आकांक्षा शर्मा, .राधिका देवी, अर्चना गुप्ता शामिल है। 

 

Exit mobile version