Home अररिया 20 हजार रुपए के लिए दोस्तों ने की युवक की चाकू गोद...

20 हजार रुपए के लिए दोस्तों ने की युवक की चाकू गोद हत्या

ns news

Bihar: अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार से गायब ककोडवा बस्ती वार्ड संख्या-28 निवासी मो कलीम के पुत्र मो सोहेल कि उनके करीबी पांच दोस्तों के द्वारा चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्यारोपी सभी को ककोडवा बस्ती के ही बताए जा रहे हैं जिसमें सोनू पिता वसीम, पप्पू पिता हसन, मरगूब पिता जुबैर , तबारक पिता मरहबा व जहाँ आरा पति पप्पू ने मिलकर महज 20 हजार रुपया के लिए चाकू से गोद कर हत्या कर दिया व रुपया को सभी मिलकर बांट लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अररिया नगर थाना

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है छह मारी कर्म में सोनू पिता वसीम और जहांआरा पति पप्पू को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार की देर सम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक सोहेल कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से आया था उसके दो बच्चे भी हैं वह घर में ही रहकर को व्यापार करना चाहता था जिसके लिए निजी बैंक से 40 हजार लोन लिया था इसमें 20 हजार अपने संबंधी को दे दिया और बाकी रुपए उसके पास थे इसकी जानकारी उसके दोस्तों को लगी सभी ने मिलकर रविवार को उसे चाय पिलाया और सभी मिलकर उसे परमान नदी के पास ले जाकर 20 हजार रुपया छीन लिया, ईट व चाकू गोद कर हत्या कर दिया, जिसके बाद शव को परमान नदी में फेंक दिया।

वही परिजन घर न पहुंचने से सोहेल को ढूंढने लगे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई जब पुलिस ने सख्ती से दोस्तों से पूछताछ की तो घटना की वजह सामने आई जिसके बाद उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार सोनू के घर तलाशी ली गई तो खून से सना चाकू बरामद हुआ छापेमारी के क्रम में फरार पप्पू की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version