Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा से पुलिस के द्वारा शराब कारोबार में संलिप्त लंबे समय से फरार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक हाटा बाजार के निवासी स्वर्गीय राजकुमार केसरी का पुत्र प्रिंस केसरी बताया गया है, गिरफ्तार युवक के घर से पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था, उस दौरान पुलिस के आने की सूचना पर कारोबारी प्रिंस फरार हो गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि 2 दिसंबर की तिथि को हाटा बाजार में दो लोगों के द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा था उक्त दोनों युवक ग्राम पतेरी के निवासी राजू नाई एवं बबलू साह थें जिन्हें पकड़ कर जब थाने पर लाकर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हाटा के प्रिंस केसरी के यहां से शराब खरीदी गई।
- निगरानी विभाग ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
सूचना पर जब पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो उस दौरान पुलिस के आने की सूचना पर प्रिंस केसरी मौके पर से भाग निकला था उस कारोबार में संलिप्त अन्य और दो व्यक्ति अजय कुमार जायसवाल एवं विकास गौड़ को मौके पर से गिरफ्तार करते हुए छोटा बड़ा कुल 88 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें शराब भरी हुई बरामद की गई थी, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
जबकि अनुसंधान चल रहा था, अनुसंधान में यह भी पता चला कि प्रिंस केसरी शराब कारोबार में लंबे समय से लिप्त है और इसका एक बड़ा नेटवर्क भी है जिसके दो लोग गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए प्रिंस केसरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

